0

Skin Cells से इंसानी अंडे बनाने में सफलता, जानें…



अमेरिकी वैज्ञानिकों ने पहली बार त्वचा की कोशिकाओं से इंसानी अंडे बनाए. नई तकनीक माइटोमियोसिस के जरिए डीएनए ट्रांसफर करके अंडे निषेचित किए जा सकते हैं. यह शोध बांझपन (Infertility) से जूझ रहे लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण है, लेकिन असली इलाज में 10-15 साल लग सकते हैं.