‘हमसे मत उलझो, अंजाम NATO से पूछो’, तालिबान की PAK को सीधी धमकी
पाकिस्तान दोहरे संकट में फंसा है, जहां तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने शहबाज शरीफ और असीम मुनीर की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, भारत दौरे पर आए अफगानी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी.