0

तुला राशि: धन हानि हो सकती है, स्वास्थ्य का भी रखें ध्यान



तुला राशि के लिए आज धन की हानि संभव है. परिवार में विवादों से बचाव करना जरूरी है ताकि शांति बनी रहे. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें और शनि मंत्र का एक बार जाप करें ताकि दिन बेहतर बन सके. आज शुभ रंग पीला है, जिसका उपयोग करके आप अपना दिन सकारात्मक बना सकते हैं.