तालिबानी विदेश मंत्री का भारत दौरा, बौखलाए PAK ने काबुल में गिराए बम, देखें
पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में हवाई हमले के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है. यह हमला ऐसे समय हुआ जब तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर हैं और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस पर कहा, ‘अफगानिस्तान भारत के साथ था, भारत के साथ है और भारत के साथ ही रहेगा.’ पाकिस्तान ने यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर करने का दावा किया, लेकिन टीटीपी चीफ नूर वली महसूद ने ऑडियो जारी कर अपने मारे जाने की खबर को गलत बताया.