बिहार में सीट शेयरिंग की बात कहां अटकी है? देखें रिपोर्ट
बिहार में इस वक्त गठबंधन की सबसे बड़ी चुनौती है सीट बंटवारा. एनडीए हो या महागठबंधन, मान-मनौव्वल का दौर चल रहा है. क्या गठंबधन में गांठ पड़ गई है और ये गांठ कितनी मजबूत है? इसके अलावा, महागठबंधन में तेजस्वी की राह में क्या रोडे़ हैं?