0

Indian Navy का पहला स्वदेशी 3D एयर सर्विलांस रडार



भारतीय नौसेना ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और स्पेन की इंद्रा के सहयोग से पहला स्वदेशी 3D एयर सर्विलांस रडार ‘लांजा-एन’ कमीशन किया है. यह रडार दुश्मन के ड्रोन, जेट और मिसाइलों को 470 किमी तक ट्रैक कर सकता है. कर्नाटक में टाटा की फैक्ट्री में बनेगा बाकी 20 रडार.