0

तूफान मात्मो का कहर…वियतनाम में ऐतिहासिक बाढ़, दो लाख घर डूबे


5,400 हेक्टेयर से ज्यादा फसलें और मछली पालन नष्ट हो गए. साथ ही, 1 लाख 36 हजार से ज्यादा मुर्गियां और दूसरे पोल्ट्री मर गए. स्टॉर्म माटमो एक शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय तूफान था, जो हाल ही में वियतनाम के तट पर टकराया. ये तूफान तेज हवाओं और भारी बारिश लेकर आया. Photo: AFP