रूस के आर्कटिक में ध्रुवीय भालू एक पुराने सोवियत रिसर्च स्टेशन पर कब्जा जमा चुके हैं. चुकची सागर के कोल्युचिन द्वीप पर ट्रैवल ब्लॉगर वादिम मखोरोव ने ड्रोन से वीडियो बनाया. वे हवा-बारिश से बचने के लिए जगह इस्तेमाल कर रहे. सोवियत टूटने के बाद स्टेशन 30 साल से खाली था. जलवायु परिवर्तन से बर्फ पिघल रही है.
0