0

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को तख्तापलट की साजिश में 27 साल 3 महीने की सजा – brazil former president jair bolsonaro coup plot sentence 27 years 3 month ntc


ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों के पैनल ने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप में दोषी ठहराते हुए उन्हें 27 साल और तीन महीने की कैद की सजा सुनाई है.

जेयर बोल्सोनारो पर आरोप था कि उन्होंने 2022 के चुनाव में हारने के बाद गैरकानूनी तरीके से सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रची थी. इस फैसले ने उनके द्वारा स्थापित किए गए दक्षिणपंथी पॉपुलिस्ट आंदोलन को बड़ा झटका दिया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राज़ील के सर्वोच्च न्यायालय के 5 जजों के पैनल ने बोल्सोनारो को देश के लोकतंत्र पर हमला करने का दोषी ठहराया. यह पहला मौका है जब कोई पूर्व राष्ट्रपति इस तरह के आरोप में दोषी पाया गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस फैसले की कड़ी निंदा की है.

जस्टिस कारमेन लूसिया ने अपने निर्णय से पहले कहा कि यह आपराधिक मामला ब्राजील के अतीत, वर्तमान और भविष्य के बीच एक मील का पत्थर है. उन्होंने यह भी कहा कि बोल्सोनारो ने लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की मंशा से यह साजिश रची थी.

5 जजों में से 4 ने बोल्सोनारो को 5 अपराधों में दोषी ठहराया. इसमें सशस्त्र अपराध संगठन का हिस्सा बनना, लोकतंत्र को हिंसात्मक तरीके से समाप्त करने का प्रयास, तख्तापलट की योजना बनाना, सरकारी संपत्ति और सांस्कृतिक धरोहर को नुकसान पहुंचाना. केवल एक जज ने उन्हें बरी करने का फैसला किया.
 

—- समाप्त —-