0

सीट शेयरिंग पर अभी भी मुंह फुलाए बैठे हैं चिराग, चौथी बार मनाने घर पहुंचे नित्यानंद राय – nda seat sharing chirag paswan nityanand rai meeting ntc


बिहार में विधानसभा चुनाव के मतदान और परिणाम के तारीखों का ऐलान हो चुका है. पार्टियां उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर चुकी हैं. सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट शेयरिंग को लेकर गतिरोध बना हुआ है. बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने एक बार फिर से शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की. यह चौथी बार है कि चिराग को मनाने के लिए नित्यानंद उनसे मिलने पहुंचे हो.

एक दिन पहले ही गुरुवार सुबह को नित्यानंद चिराग के पटना आवास पर मिलने पहुंचे थे. हालांकि, चिराग अपने आवास पर थे नहीं. नित्यानंद ने चिराग की मां से मुलाकात की थी. फिर शाम को नित्यानंद और चिराग के बीच मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद दोनों नेता मीडिया के सामने मुस्कराते हुए नज़र आए और साफ संदेश दिया कि एनडीए गठबंधन में सब ठीक चल रहा है. 

दरअसल, एनडीए में सीट बंटवारे की चर्चा आखिरी दौर में है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से चिराग पासवान कम से कम 40-50 सीटों की मांग पर अड़े हैं, जिसे लेकर विवाद चल रहा है. 

दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठकें हुई हैं. दोनों मीडिया के सामने सकारात्मक संदेश भी दिए हैं. हालांकि, अभी अंतिम सहमति बाकी है. 

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: सीट शेयरिंग से पहले BJP का ‘पारिवारिक’ दांव! नित्यानंद राय ने चिराग की मां से की मुलाकात, बोले- कोई नाराजगी नहीं

आज हुई मुलाकात के बाद क्या बोले चिराग पासवान?

नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा, ‘बातचीत सकारात्मक दौर में है. सीट बंटवारे की जल्द घोषणा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते मुझे अपने सम्मान की फिक्र नहीं है.’

दूसरी ओर लोजपा (रामविलास) पार्टी के अंदर भी सीट बंटवारे को लेकर आपसी तनाव देखने को मिल रहा है. लेकिन पार्टी एनडीए के साथ चुनाव में बने रहना चाहती है. चिराग ने भी पहले स्पष्ट किया है कि वह मंत्री पद पर बने रहेंगे और चुनाव की तैयारियों पर ध्यान देंगे. 

बिहार में बीजेपी के प्रभारी नित्यानंद राय हैं. वही एनडीए के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत कर रहे हैं. 

एनडीए के अन्य दल जैसे हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा भी 15 सीटों की मांग कर रहे हैं. जिसकी वजह से सीट शेयरिंग जटिल होता जा रहा है.

—- समाप्त —-