0

विराट कोहली से लेकर विक्की कौशल तक, पत्नियों के साथ रखते हैं करवाचौथ का व्रत


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. एक-दूसरे के प्रति उनका प्यार और सम्मान जगजाहिर है. 2019 में अनुष्का ने ट्विटर (x) पर करवा चौथ की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘जो साथ में व्रत रखते हैं, वे साथ में हंसते हैं.’ विराट का व्रत रखना न केवल उनके प्यार को दर्शाता है. (Photo: X/@iamVkohli)