0

Woman Steals One-month-old Baby To Convince Husband She’s Pregnant – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर

Updated Tue, 07 Oct 2025 06:12 AM IST

दूसरे पति को गर्भवती होने का यकीन दिलाने के लिए महिला ने एक माह की बच्चा चुरा ली।आरोपी महिला का पति काम के सिलसिले में चेन्नई रहता है। महिला ने 10 साल की बेटी और पति को छोड़कर उससे दूसरी शादी की थी।


Woman steals one-month-old baby to convince husband she's pregnant

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Freepik



विस्तार


चेन्नई में रह रहे अपने पति को गर्भवती होने का यकीन दिलाने के लिए एक महिला ने एक माह की बच्ची को चुरा लिया। दरअसल आरोपी महिला अपना गर्भपात करवा चुकी थी। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए आरोपी महिला को पकड़ा और उसके कब्जे से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।  

loader