0

"24 घंटे में थमेगी गाज़ा जंग: Netanyahu सरकार का ऐलान



गाज़ा में जल्द ही युद्धविराम होने जा रहा है. इजरायल ने घोषणा की है कि कैबिनेट बैठक के 24 घंटे के भीतर सीजफायर लागू होगा. डोनाल्ड ट्रंप के Gaza Peace Plan के पहले चरण पर इजरायल और हमास में सहमति बन गई है. इस समझौते के तहत हमास 48 बंधकों की रिहाई करेगा, जबकि इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा.