0

एक पद पर 13000 आवेदन! MP में कॉन्स्टेबल बनने के लिए मारामारी क्यों? देखें


एक पद पर 13000 आवेदन! MP में कॉन्स्टेबल बनने के लिए मारामारी क्यों? देखें

मध्य प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती के लिए लगभग 7500 पद निकाले गए हैं. इन पदों के लिए 9,50,000 आवेदन आ चुके हैं, जिससे प्रति पद 1300 आवेदकों की प्रतिस्पर्धा है. छिंदवाड़ा की पल्लवी चौकीकर, जिन्होंने एमबीए किया है, बताती हैं, “मैंने एमबीए किया हुआ है एमबीए करने के बाद भी मुझे कोई जॉब नहीं मिली.” बैतूल की निधि धोटे एमएससी मैथ्स करके भी रोजगार की तलाश में हैं, और विजय वर्मा बीएससी व एमए करके घर बैठे हैं.