तमिलनाडु में बनी Coldrif कफ सिरप में 48.6% जहरीला DEG पाया गया है, जिससे देश में अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है. WHO ने भारत सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या यह जहरीली दवा अन्य देशों में भी भेजी गई थी. कई राज्यों ने सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी है.
0