0

‘मैं और मेरे साथी सन्न रह गए थे, लेकिन…’, सुप्रीम कोर्ट में हुए जूता कांड पर बोले CJI गवई – cji gavai lawyer Rakesh Kishore attempt hurl shoe supreme court ntc


सुप्रीम कोर्ट में हुए जूता कांड के तीन दिन बाद चीफ जस्टिस बीआर गवई ने इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने एक मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को कहा कि मेरे साथी और मैं सोमवार को हुई घटना से सन्न रह गए थे, लेकिन अब हमारे लिए वो बीता हुआ समय यानी इतिहास का एक पन्ना या अध्याय है.

दरअसल, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई के कोर्ट रूम में 71 वर्षीय एक वकील ने जूता फेंकने की कोशिश की. इस घटना की देशभर में कड़ी निंदा की जा रही है. पुलिस के अनुसार, वकील पिछले महीने खजुराहो में विष्णु प्रतिमा की पुनर्स्थापना से जुड़ी सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी से नाराज था.

इस पर वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकर नारायण ने कहा, “मिलॉर्ड! मैंने इस बारे में एक लेख भी लिखा था. कुछ ऐसी ही घटना 10 साल पहले अदालत में हुई थी. उस समय अवमानना की शक्तियों और उन पर कार्यान्वयन की प्रक्रिया को लेकर दो जजों ने अपनी राय दी थी कि ऐसी परिस्थिति में क्या होनी चाहिए.”

यह कोई मजाक की बात नहीं: जस्टिस भुइयां

जस्टिस उज्जल भुइयां ने कहा कि इस पर मेरी राय तो ये है कि वे देश के चीफ जस्टिस हैं. यह कोई मजाक की बात नहीं है. इसके बाद किसी को भी मैं किसी प्रकार का माफीनामा नहीं दे रहा हूं. यह पूरे संस्थान पर आघात है, क्योंकि जजों के रूप में वर्षों में हम कई ऐसे काम करते हैं जिन्हें दूसरे लोग उचित न समझते हों. लेकिन इससे हमारे अपने निर्णयों पर विश्वास कम नहीं होता.

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह अक्षम्य अपराध था. लेकिन कोर्ट और पीठ ने जो संयम और उदारता दिखाई वह सराहनीय और प्रेरक है. इससे पहले अदालत में जो कुछ हुआ वह पूरी तरह अक्षम्य है. 

CJI ने समापन करते हुए कहा कि अब वो अध्याय हमारे लिए भुला बिसरा इतिहास है. हम आगे बढ़ चुके हैं.

बार काउंसिल ने वकील का लाइसेंस किया सस्पेंड

इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने आरोपी वकील राकेश किशोर की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी थी. एसोसिएशन ने उन्हें गंभीर कदाचार (grave misconduct) का दोषी पाया. यह घटना सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में एक चौंकाने वाली चूक मानी जा रही है. 71 वर्षीय राकेश किशोर ने अदालत में जूता फेंकने की कोशिश करते हुए ‘सनातन का अपमान नहीं सहेंगे’ का नारा भी लगाया था.

वहीं बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने भी इस घटना के बाद किशोर का बार लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

—- समाप्त —-