0

Mumbai One App: मेट्रो, बस, लोकल और मोनोरेल का सफर आसान



मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने लॉन्च किया Mumbai One App, जो यात्रियों को मेट्रो, लोकल ट्रेन, बस और मोनोरेल के लिए एक ही QR-आधारित डिजिटल टिकट की सुविधा देता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ‘वन नेशन, वन मोबिलिटी’ मिशन के तहत लॉन्च किया.