कानपुर ब्लास्ट मामले में एक्शन में यूपी पुलिस, सामने आया CCTV फुटेज
उत्तर प्रदेश के कानपुर में देर रात दो स्कूटियों में हुए धमाके से हड़कंप मच गया. इस घटना में आठ लोग घायल हुए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है. सामने आए CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने बताया कि धमाके की वजह अवैध पटाखे थे. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मिश्री बाजार के अवैध पटाखा मार्केट के सरगना सहित 12 लोगों को हिरासत में लिया है. दो गोदाम सील किए गए हैं और 18 दुकानों पर तलाशी जारी है.