चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आई है. बिहार चुनाव के लिए जन सुराज के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवार का नाम है, जहां से खुद प्रशांत किशोर के चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा थी. जन सुराज ने करगह सीट से भोजपुरी गायक रितेश पांडे को टिकट दिया है.
जन सुराज की पहली लिस्ट में शामिल नौ उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं. इनमें गोपालगंज की भोरे विधानसभा सीट से प्रीति किन्नर का नाम भी शामिल है. जन सुराज ने दरभंगा सदर सीट से आरके मिश्रा, सहरसा शहर से किशोर मुन्ना, छपरा शहर से पूर्व एडीजी जेपी सिंह और इमामगंज से अजीत राम के नाम भी शामिल हैं.
—- समाप्त —-