0

‘सपा का PDA नारा खोखला है…’, लखनऊ रैली में बोलीं मायावती


‘सपा का PDA नारा खोखला है…’, लखनऊ रैली में बोलीं मायावती

मायावती उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के खिसकते जनाधार को बचाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. काशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर आज लखनऊ में मायावती की एक बड़ी रैली आयोजित की गई है. रैली के दौरान, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला, वहीं भाजपा की तारीफ भी की. सुनिए.