BSP की महासंकल्प रैली में उमड़ा समर्थकों की हुजूम, लखनऊ से देखें रिपोर्ट
कांशीराम स्मारक से बहुजन समाज पार्टी एक बड़ी रैली के साथ सत्ता की राह तलाश रही है. इस रैली में भारी संख्या में बसपाई लखनऊ पहुंचे, जिससे पूरी राजधानी नीले झंडों और पोस्टरों से पट गई. पार्टी का लक्ष्य 2027 के विधानसभा चुनावों में सरकार बनाना है. 2012 के बाद से बसपा के वोट बैंक में गिरावट आई है.