‘हिसाब से रहो साहब हम सब्र में हैं…’, गोरखपुर में किसे दी गई खुली धमकी?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगातार धमकियां मिल रही हैं. पहले ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर पर विवाद हुआ, फिर बरेली में हिंसा भड़की. अब मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर में एक बैनर लगाया गया है. इस बैनर पर ‘आई लव मोहम्मद’ के साथ लिखा है, “हिसाब से रहो साहब हम सब्र में हैं, कब्र में नहीं.”