0

Who Seeks Clarification On Cough Syrup Deaths; Asks How Children’s Medicines Are Monitored In India – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: शिव शुक्ला

Updated Thu, 09 Oct 2025 05:09 AM IST

अगले 10 साल में भारत का फार्मा निर्यात 130 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, जो मौजूदा स्तर से 10 गुना अधिक होगा। हालांकि, भारत निर्मित सिरप को पहले भी कई देशों में बच्चों की मौत से जोड़ा गया है।


WHO seeks clarification on cough syrup deaths; asks how children's medicines are monitored in India

नकली कफ सिरप (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


राजस्थान और मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप के कारण 29 बच्चों की मौत का मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत सरकार को ईमेल भेजकर इस घटना और बच्चों को दी जाने वाली दवाओं की सुरक्षा पर स्पष्टीकरण मांगा है। डब्ल्यूएचओ ने सवाल उठाया कि जब भारत विश्व में कफ सिरप निर्यात में अग्रणी देश है, तब निर्यात से पहले और बाद में उनकी गुणवत्ता जांच व्यवस्था कितनी मजबूत है। संगठन ने यह भी पूछा है कि मध्य प्रदेश जैसे हादसों को रोकने के लिए भारत ने अब तक क्या कदम उठाए हैं और संदिग्ध दवाओं की निगरानी प्रणाली (फार्माकोविजिलेंस) किस स्तर पर काम कर रही है।

loader