0

‘जब पीएम के मुंह से 5 बार न‍िकला कांतारा’, फ‍िल्म की सक्सेस पर एक्टर ऋषभ शेट्टी ने सुनाया द‍िलचस्प वाकया


‘जब पीएम के मुंह से 5 बार न‍िकला कांतारा’, फ‍िल्म की सक्सेस पर एक्टर ऋषभ शेट्टी ने सुनाया द‍िलचस्प वाकया

ऋषभ शेट्टी और रुक्मणी ने फिल्म कांतारा की सफलता और दर्शकों के प्यार के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री से मुलाकात एक गर्व का क्षण था. प्रधानमंत्री ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में अपने ज्ञान और भारतीयता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को भारत के द्वीपों को एक्सप्लोर करना चाहिए. कांतारा के बारे में उन्होंने पांच बार जिक्र किया, जिससे बहुत खुशी हुई.