इसके लिए आपको दरवाजे के सामान्य लॉक को स्मार्ट लॉक से रिप्लेस करना होगा. मार्केट में आपको स्मार्ट लॉक के कई विकल्प मिल जाएंगे, जिसमें से कुछ की डिटेल्स हम लेकर आए हैं. दरअसल, स्मार्ट लॉक में कई तरह के लॉक का ऑप्शन मिलता है. आप पिन, फिंगरप्रिंट, NFC कार्ड या रिमोट OTP के जरिए दरवाजे को अनलॉक कर सकते हैं. (Photo: Amazon)