0

Bihar से Mount Everest, छतों से लोगों ने देखा नज़ारा



नेपाल सीमा से सटे बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर शहर से लोगों ने साफ मौसम में माउंट एवरेस्ट और हिमालयन रेंज का नजारा देखा. मई 2020 के बाद एक बार फिर बिहार से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी Mount Everest दिखने का दुर्लभ दृश्य सामने आया, जिसने लोगों को रोमांचित कर दिया.