0

Kanpur Blast: कानपुर में सड़क किनारे खड़े दो स्कूटरों में जोरदार धमाका, बुरी तरह झुलसे 8 लोग – kanpur explosion in scooter parked on road many people injured lclnt


उत्तर प्रदेश के कानपुर के मेस्टन रोड पर बुधवार को एक जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में अचानक धमाका हुआ, जिसमें आठ से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल उर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इलाके में दहशत का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि विस्फोट के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

पटाखों का अवैध भंडारण किए जाने की चर्चाएं
चूंकि यह क्षेत्र भीड़-भाड़ वाला है और दीपावली से पहले यहां पटाखों का अवैध भंडारण किए जाने की चर्चाएं रहती हैं, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि धमाका इन्हीं पटाखों के कारण हुआ होगा.

मस्जिद की दीवारों में दरारें आईं
विस्फोट इतना तेज था कि पास स्थित मरकज मस्जिद की दीवारों में भी दरारें आ गईं. हालांकि पुलिस का कहना है कि धमाका सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में हुआ. वहीं, अब तक उर्सुला अस्पताल में आठ घायलों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. ये स्कूटी किसके थे, पुलिस ने उसकी तलाश कर ली है.

धमाका इतना जोरदार था कि उसकी गूंज लगभग 500 मीटर दूर तक सुनाई दी. आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.

घटना के तुरंत बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. अधिकारियों के अनुसार, अधिकारी विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं और इलाके में जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं.

क्या बोले संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार?
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने कहा कि शाम करीब 7:15 बजे दो स्कूटी में धमाका हुआ, जिसमें एक महिला सहित कुल छह लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और घटना की गहन जांच की जा रही है. विस्फोट के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि जिन स्कूटी में धमाका हुआ था, उनकी पहचान कर ली गई है और उन्हें चलाने वालों से भी पूछताछ की जाएगी.

आशुतोष कुमार ने कहा कि यह घटना दुर्घटना है या किसी साज़िश का हिस्सा, इसका पता जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा. फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है.

—- समाप्त —-