0

5 भाइयों ने किया बहन-बहनोई का कत्ल, जानें मामला



उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेम विवाह से नाराज पांच सगे भाइयों ने मिलकर अपनी बहन मुन्नी गुप्ता और उसके पति दुखन साव की हत्या कर दी. शादी के बाद यह दंपत्ति गुजरात में रहने लगा था. भाइयों ने उन्हें झूठा भरोसा दिया कि वे वापस घर आएं तो उनकी शादी धूमधाम से कराएंगे.