अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भी कीमत पर इजरायल और हमास के बीच शांति लाना चाहते हैं. इसके लिए उनका महत्वाकांक्षी गाजा पीस प्लान तैयार है. इसके लिए ट्रंप ने अब तुर्की की मदद मांगी है.
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगान का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनसे मदद मांगी है कि हम गाजा पीस प्लान को लेकर हमास को रजामंद करें. हमास को किसी भी तरह यह प्लान मानने के लिए तैयार किया जाए.
उन्होंने कहा कि हम इस पूरी प्रक्रिया के दौरान हमास के संपर्क में हैं. हम सभी पक्षों के संपर्क में हैं. हम उन्हें समझा रहे हैं कि सबसे सही तरीका कौन सा है और फिलिस्तीन के लोगों के लिए क्या सही है. अमेरिकी दौरे और ट्रंप के साथ फोन वार्ता में हमने उन्हें समझाया कि किस तरह उद्देश्य को हासिल किया जा सकता है.
एर्दोगान ने कहा कि इस दौरान ट्रंप ने अनुरोध किया कि हम हमास से बातचीत करें और उन्हें इस पीस प्लान को मानने के लिए तैयार करें. इसके बाद हम तत्काल ही इसमें जुट गए.
बता दें कि मिस्र में इजरायल और हमास वार्ता के दौरान तुर्की के इंटेलिजेंस चीफ इब्राहिम कालिन भी मौजूद थे. इससे पहले हमास ने कहा कि वह ट्रंप के प्लान को लेकर मिस्र में हो रही बातचीत को लेकर आशान्वित हैं. हमास ने इस दौरान उन इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की सूची भी सौंपी, जिन्हें इस स्वैप डील के तहत छोड़ा जाना है.
बता दें कि इस इजारयल और हमास वार्ता के दौरान तुर्की के इंटेलिजेंस चीफ इब्राहिम कालिन भी मौजूद थे. इससे पहले हमास ने कहा कि ट्रंप के प्लान को लेकर मिस्र में हो रही बातचीत को लेकर आशान्वित हैं. हमास ने इस दौरान उन इजरायील बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की सूची भी सौंपी थी, जिन्हें स्वैप डील के तहत छोड़ा जाना है.
—- समाप्त —-