0

UN में भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, दिखाया आईना


UN में भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, दिखाया आईना

पाकिस्तान ऐसा मुल्क है जहाँ सत्ता के लिए अपने ही नागरिकों के खून की नदियां बहाई जाती रही हैं, जो पूर्वी पाकिस्तान के दौरान भी दिखा और अब बलूचों, पश्तूनों, सिंधियों और अहमदियों के साथ भी हो रहा है. सत्ता की सुविधा के तहत पाकिस्तान हर मौके पर रंग बदलता रहा है. अब बांग्लादेश की कट्टरपंथी हुकूमत पाकिस्तान के साथ सैन्य साठगांठ बढ़ा रही है, जिसने पांच दशक पुराने उस इतिहास को भुला दिया है जब पाकिस्तानी सेना ने बांग्लादेश में 4,00,000 महिलाओं का संगठित बलात्कार किया था.