आजम खान से मिलने अखिलेश यादव रामपुर रवाना, प्रशासन की लखनऊ में रोकने की तैयारी!
अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात को लेकर बड़ी खबर है. अटकलें तेज हैं कि अखिलेश यादव को लखनऊ में ही रोका जा सकता है. अखिलेश यादव बरेली रूट से रामपुर जाना चाहते हैं, जबकि प्रशासन ने उन्हें मुरादाबाद रूट से जाने के लिए कहा है. प्रशासन अखिलेश यादव को मनाने में जुटा है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि अखिलेश यादव नहीं माने तो लखनऊ में रोके जा सकते हैं. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए अखिलेश यादव को लखनऊ में ही रोका जा सकता.