0

Photos: 24 घंटे में सिर्फ 5 KM चल पाए, 3 दिन से अटकी गाड़ियां… दिल्ली से जुड़े इस हाइवे पर ‘महाजाम’!


ट्रक ड्राइवर संजय दास ने आगे कहा,’कोई पुलिस अधिकारी तक नहीं आया है. कल से खाना भी नहीं खाया है. यहां प्रशासन से कोई नहीं आया है, हमें या दो दिन होने वाले हैं.’ एक अन्य ट्रक ड्राइवर ने कहा,’मैं कल से यहां फंसा हुआ हूं दो बजे आया था में. कल से अब तक बस 10 किलोमीटर ही चल पाया हूं. रात को तो सब सो गए थे. मैं कलकत्ता से आ रहा हूं और दिल्ली जाना है, लेकिन समय पर पहुंचना मुश्किल लग रहा है. 24 घंटे में 20 किलोमीटर चल पाए हैं, रात को एक पीसीआर आई थी लेकिन सुबह तक वो भी चली गई.’

 

Photo: ITG