रूस के परमाणु प्लांट पर यूक्रेन का हमला, क्या अब छिड़ेगा विश्वयुद्ध?
यूक्रेन द्वारा रूस के परमाणु प्लांट पर हमला करने के बाद दुनिया पर महायुद्ध का खतरा मंडरा रहा है. यूक्रेन के हमले के तुरंत बाद रूस ने मिसाइल अटैक शुरू कर दिया है. पुतिन की सेना ने यूक्रेन के रेलवे नेटवर्क और कई पावर प्लांट को निशाना बनाया है. रूसी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 7 अक्टूबर को पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन ने रूस पर हमला किया था. अब पुतिन का प्लान 25 जनवरी को अपने जन्मदिन से पहले यूक्रेन को जंग में हराना है। पुतिन के इरादे घातक हैं.