0

पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन का ‘बारूदी तोहफा’, रूस का पलटवार क्या?


पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन का ‘बारूदी तोहफा’, रूस का पलटवार क्या?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन ने एक बड़ा हमला किया. रूसी मीडिया के अनुसार, यूक्रेन ने रूस के परमाणु सेंटर पर ड्रोन से हमला किया, जिसे ‘बारूदी तोहफा’ बताया जा रहा है. रूस का दावा है कि बोरोनिस में मौजूद परमाणु सेंटर पर हमले की कोशिश की गई, लेकिन एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया. इस हमले के बाद रूस ने यूक्रेन को ‘विनाशक जवाब’ देने की चेतावनी दी है.