0

Major Accident In Himachal Pradesh Landslide Debris Falls On Roof Of A Bus In Bilaspur Several Killed – Amar Ujala Hindi News Live



हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर निजी बस पर आ गिरा, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। भाई-बहन दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बस में कुल 18 लोग सवार थे। स्थानीय निवासी राहुल लापता है।

loader

कृष्णा ट्रांसपोर्ट की बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। हादसा मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे बरठीं में भल्लू पुल के पास हुआ। चट्टानों के साथ मलबा गिरने से बस की छत उखड़कर खड्ड के किनारे जा गिरी, जिससे सारा मलबा सीधे बस में बैठी सवारियों पर आ गिरा। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। 

पीछे से आ रहे गाड़ी चालकों ने सूचना पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे से सबसे पहले दो बच्चों आरुषि (10) और शौर्य (8) को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में इन बच्चों की मां और दो चचेरे भाई और उनकी मां की माैत हो गई है। बस में सवार ज्यादातर लोग स्थानीय थे। देर रात तक मलबे और चट्टानों को जेसीबी से हटाने का काम जारी था। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के अनुसार हादसे में चालक और परिचालक की भी मौत हो गई है। एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने कहा कि बस को निकाल लिया गया है।

 




Major accident in Himachal pradesh Landslide debris falls on roof of a bus in Bilaspur several killed

घायल को निकालती रेस्क्यू टीम
– फोटो : अमर उजाला


बस में सवार थे 35 यात्री

बताया जा रहा है कि करीब 35 लोग बस में सवार थे। घटना करीब साढ़े छह बजे हुई है। बस में मरोतन बरठीं, घुमारवीं और बीच के स्टेशनों के लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि बस में 35 के करीब सवारियां थी। चालक और परिचालक की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।


Major accident in Himachal pradesh Landslide debris falls on roof of a bus in Bilaspur several killed

बचाव टीम रेस्क्यू में जुटी
– फोटो : अमर उजाला


मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना पर किया गहरा शोक व्यक्त

दुर्घटनाग्रस्त पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।


Major accident in Himachal pradesh Landslide debris falls on roof of a bus in Bilaspur several killed

रेस्क्यू टीम
– फोटो : अमर उजाला


राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री शिमला से पूरे हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं।


Major accident in Himachal pradesh Landslide debris falls on roof of a bus in Bilaspur several killed

बचाव कार्य जारी
– फोटो : अमर उजाला


हादसा स्थल के लिए उप-मुख्यमंत्री रवाना

बस हादसे की सूचना मिलने के बाद उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री कुल्लू दशहरा के कार्यक्रम को छोड़ हादसा स्थल के लिए निकले।