0

Jyoti Singh का ऐलान, पकड़ा गया Pawan Singh का झूठ?



पवन सिंह और ज्योति सिंह की मैरिड लाइफ की दिक्कतें अब जगजाहिर हैं. भोजपुरी पावर स्टार की पत्नी उन पर कई आरोप लगा रही हैं. वहीं पवन सिंह ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है. ज्योति सिंह ने आजतक.इन संग एक्सलूसिव बातचीत में मामले पर विस्तार पर बात की. बताया कि आखिर पूरा विवाद है क्या.