0

प्रयागराज से फर्जी बेवसाइट बनाने वाला ठग गिरफ्तार



संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साइबर थाने की पुलिस ने आरोपी शिवांशु भारद्वाज को सोमवार को मेरठ के उसके घर से दबिश देकर पकड़ा है. शिवांशु के ऊपर फर्जी वेबसाइट बनाकर कॉटेज, टेंट बुकिंग के नाम पर कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से 18 लाख 90 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगा था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.