लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा है कि अगर उन्हें बीजेपी से टिकट मिलता है तो वे चुनाव लड़ना चाहेंगी. उन्होंने बताया कि वे अपने क्षेत्र दरभंगा और मधुबनी के विकास के लिए काम करना चाहती हैं. मैथिली ने कहा कि नित्यानंद राय और विनोद तावड़े जैसे विजनरी नेताओं से प्रेरणा लेकर वे बिहार लौटना चाहती हैं.
X
मैथिली ठाकुर चुनाव लड़ने को तैयार (Photo: X/Vinod Tawde)
बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर अब राजनीति में कदम रख सकती हैं. मैथिली ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. मैथिली ठाकुर ने कहा कि अगर उन्हें बीजेपी से टिकट मिलता है तो वे इसे छोड़ना नहीं चाहेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना चाहती हैं. दरभंगा और मधुबनी दोनों उनके घर जैसे हैं. अगर पार्टी मौका देती है तो वो अलीनगर या बेनीपट्टी सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगी.
—- समाप्त —-
