0

1 घंटे में दुनिया के किसी भी कोने में सामान पहुंचाएगा ये अंतरिख यान, जानें कैसे


1 घंटे में दुनिया के किसी भी कोने में सामान पहुंचाएगा ये अंतरिक्ष यान, जानें कैसे

अब लॉजिस्टिक्स की दुनिया में एक नई क्रांति आई है जिसे स्पेस डिलीवरी व्हीकल कहते हैं. अमेरिका की स्टार्टअप कंपनी ने दुनिया का पहला स्पेस डिलीवरी व्हीकल ‘आर्क’ बनाया है. यह अंतरिक्ष के रास्ते पृथ्वी के किसी भी स्थान पर मात्र 60 मिनट में 227 किलोग्राम तक सामान पहुंचा सकता है.