0

हर तरफ धुआं, बिखरा सामान… देखें जयपुर SMS अस्पताल के ICU में आग के बाद का भयावह मंजर


हर तरफ धुआं, बिखरा सामान… देखें जयपुर SMS अस्पताल के ICU में आग के बाद का भयावह मंजर

जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में एक दर्दनाक हादसा हुआ. अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित आइसीयू में आग लगने से सात मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग आइसीयू में बने स्टोर रूम से भड़की, जहाँ फाइलें रखी हुई थीं. स्टोर रूम का दरवाजा खुलने के बाद आग की लपटें तेजी से आइसीयू के अंदर फैल गईं.