0

कहां हुई IAS अफसर की पालकी में विदाई?



एमपी के सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन का भोपाल तबादला होने पर उन्हें पालकी में बैठाकर विदाई दी गई  इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दरअसल शनिवार को ज़िले की नई कलेक्टर शीतला पटले के स्वागत और संस्कृति जैन की विदाई का कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम में ज़िलेभर के सरकारी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.