कोल्ड्रिफ कफ सीरप पीने से शिशुओं और बच्चों की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस सी रप को पीने से अब तक 19 बच्चों ने अपनी जान गंवा दी है. मासूमों के माता पिता मातम में हैं और कफ सी रप के चलते रोजाना ही नई मौतें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एमपी में बैतूल के कलमेश्वरा गांव के कैलाश यादव के बच्चे की मौत भी 8 सितम्बर को हुई थी. अब पिता क्यो बोले. देखें.
0