नेपाल में बारिश-भूस्खलन का कहर… मलबा ही मलबा, मुसीबत बेहिसाब
नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अब तक चार दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं. कोसी क्षेत्र में स्थिति गंभीर है, जहां कोसी बराज का जलस्तर अपने एक्सट्रीम डेंजर लेवल पर पहुंच गया है. बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं और रात भर आपातकालीन स्थिति घोषित की गई है.