रोहताश, गोपालगंज-सीतामढ़ी… बिहार के कई शहरों में सैलाब; रिपोर्ट
अक्टूबर महीने में बिहार में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश, आंधी और बिजली गिरने से अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. रोहतास, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल और बगहा जैसे जिलों में सड़कें जलमग्न हैं, घरों में पानी भर गया है और अस्पताल भी प्रभावित हुए हैं.