0

लखनऊ: शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, ठाकुरगंज से युवक गिरफ्तार – Lucknow Youth arrested from Thakurganj for physically exploiting a woman pretext of marriage lcly


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को ठाकुरगंज चौराहे के पास गुप्ता कैफे से दबोचा. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की तैयारी है.

पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि आरोपी युवक कई महीनों से शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. लेकिन जब शादी की बात आई तो उसने इनकार कर दिया और धमकी देने लगा. परेशान होकर युवती ने 2 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

यह भी पढ़ें: आस्तीन के सांप या दुश्मन…क्या कहेंगे? बच्चों से रेप करने वालों में सबसे ज्यादा ‘करीबी’, NCRB डेटा देखें

शिकायत के 24 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी की तलाश शुरू की. जिसके बाद 24 घंटे के भीतर मुखबिर की मदद से पुलिस ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: लूटपाट, हमला और गैंगरेप… पुलिस के सामने ऐसे आई नाबालिग लड़की संग दरिंदगी की कहानी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए केस को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाएगा, ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.

—- समाप्त —-