चुनाव आयोग के 17 नए सुधार, बिहार से होगी शुरुआत, EVM में अब रंगीन फोटो
चुनाव आयोग ने 17 नई पहलों की घोषणा की है, जिनकी शुरुआत बिहार चुनाव से होकर पूरे देश में लागू की जाएगी. इन सुधारों का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाना है. अब किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे, जिससे लंबी कतारों से राहत मिलेगी. सभी पोलिंग बूथों पर 100% वेबकास्टिंग अनिवार्य कर दी गई है.