0

Ind W Vs Pak W Odi Live Score: World Cup 2025 India Women Vs Pakistan Women Today Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live


10:25 PM, 05-Oct-2025

भारत 88 रन से जीता

भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर महिला विश्व कप में अपना अभियान जारी रखा है। रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। भारत के लिए इस मैच में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि स्नेह राणा को दो सफलताएं मिलीं।

10:18 PM, 05-Oct-2025

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 130 के पार

पाकिस्तान का स्कोर 130 के पार पहुंच गया है। सिदरा अमीन 71 और सिदरा नवाज 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

09:53 PM, 05-Oct-2025

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी

पाकिस्तान की आधी टीम 102 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है। दीप्ति की गेंद पर फातिमा सना मंधाना को कैच थमा बैठीं। फातिमा दो रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं। 

09:38 PM, 05-Oct-2025

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान को चौथा झटका

क्रांति गौड़ ने नतालिया परवेज को आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया है। इसके साथ ही परवेज और सिदरा अमीन के बीच 69 रनों की साझेदारी का अंत हुआ। परवेज 46 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुईं।

09:10 PM, 05-Oct-2025

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार

भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। पाकिस्तान ने 21 ओवर की समाप्ति तक तीन विकेट पर 58 रन बनाए हैं।

08:33 PM, 05-Oct-2025

IND W vs PAK W Live Score: 26 पर पाकिस्तान को तीसरा झटका

पाकिस्तान को तीसरा झटका क्रांति गौड़ ने दिया। उन्होंने आलिया रियाज को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना पाईं। अब सिदरा अमीन का साथ देने नतालिया परवेज आई हैं। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 26/3 है।

08:11 PM, 05-Oct-2025

IND W vs PAK W Live: भारत को दूसरी सफलता

भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिली है। क्रांति गौड़ ने सदफ शमास को आउट कर पाकिस्तान को एक और झटका दिया है। शमास 24 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हो गई हैं।

07:53 PM, 05-Oct-2025

IND W vs PAK W Live: पाकिस्तान को पहला झटका

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को पहला झटका लगा है। मनीबा अली रन आउट होकर पवेलियन लौट गई हैं। मुनीबा दो रन बनाकर आउट हुईं।

07:11 PM, 05-Oct-2025

IND W vs PAK W Live: पाकिस्तान को 248 रनों का लक्ष्य

भारत ने महिला विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 248 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की पारी 50 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की बल्लेबाजी इस मैच में कुछ खास नहीं रही और कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। भारत के लिए हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उन्होंने 65 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्के लगाया। 

भारत के लिए हरलीन के अलावा जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 32, प्रतिका रावल ने 31, स्मृति मंधाना ने 23, दीप्ति शर्मा ने 25, स्नेह राणा ने 20, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19, क्रांति गौड़ ने 8 और श्री चरनी ने 1 रन बनाया, जबकि ऋचा घोष 20 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तान की ओर से डियाना बेग ने चार विकेट लिए, जबकि सादिया इकबाल और कप्तान फातिमा सना ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, रमीन शमीम और नाशरा संधू को एक-एक विकेट मिला।

06:48 PM, 05-Oct-2025

IND W vs PAK W Live: भारत का सातवां झटका

भारत को दीप्ति शर्मा के रूप में सातवां झटका लगा है। दीप्ति 33 गेंदों पर एक चौके की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुईं।