रोहन गुप्ता का नाम युवा अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. इनकी उम्र 26 साल है और नेटवर्थ 1,140 करोड़ रुपये है. इनकी कंपनी SG फिनसर्व लिमिटेड एक NBFC कंपनी है, जो डीलर, वितरक, खुदरा विक्रेता, खरीदार को लोन देती है. साथ ही कंपनी के विस्तार के लिए भी फंड जारी करती है और इसके बदले में 10 से 13 फीसदी का ब्याज वसूलती है.