0

बेटी के हाथ बांधकर नहर में फेंका, वीडियो भी बनाया



पंजाब के फिरोजपुर में ऐसी घटना सामने आई है, जो दिल दहला देने वाली है. यहां पिता ने अपनी बेटी के अफेयर के शक में इतना खौफनाक कदम उठाया कि कलेजा कांप जाए. शक था कि बेटी के किसी युवक से नाजायज संबंध हैं. इसी को लेकर पिता ने बेटी के हाथ बांधे और नहर में धक्का दे दिया. इस खौफनाक करतूत का वीडियो भी आरोपी ने खुद बनाया, जो वायरल है.