योगी के बुलडोजर मॉडल पर क्या है जनता की राय, देखें आंकड़े
आजतक के कार्यक्रम ‘बहस बाजीगर’ में ‘योगी के बुलडोजर मॉडल’ की वैधता पर दर्शकों से राय मांगी गई. मतदान के शुरुआती रुझानों में ‘नहीं’ पक्ष आगे रहा, जिसमें 55% दर्शकों ने मॉडल को सही नहीं माना. अंतिम परिणाम में 56% दर्शकों ने ‘नहीं’ के पक्ष में वोट किया, जबकि 36% ने ‘हाँ’ कहा.